दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते लोगों को बिजनेस में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. बीते कुछ समय में कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैस रहा है. देश में अभी तक 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इससे ग्रस्त एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.


कोरोना वायरस के इस प्रकोप से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूता नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना के चलते काफी हलचल देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ कई फिल्मों की रिलीज डेट को बदल दी गई है तो कई स्टार्स ने अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को टाल दिया गया है. अब तक फिल्म इंडस्ट्री में क्या-क्या फेरबदल हुआ और क्या बदलाव हुए हैं नीचे जानिए...




  • दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. इसका असर आज रिलीज हुई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पर देखने को मिलेगा.

  • अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को फिलहाल टाल दिया गया है. फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये फिल्म ऑडियंस की फिल्म है और उनकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इसकी रिलीज को टाल दिया गया है.

  • करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पेंटिंग एग्जीबिशन को फिलहाल कैंसल कर दिया है.

  • जी सिने अवॉर्ड्स को भी कोरोना वायरस के चलते फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है. जी सिने अवॉर्ड्स अब कब होंगे इसकी नई तारीख फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है.

  • कई फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी फिल्म 'सर' की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. फिल्म में तिलोत्मा शोम औप रोहन गेरा मुख्य भूमिका में हैं.

  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सलमान खान का अमेरिका और कनाडा में 3 से 12 अप्रैल के बीच होने वाले कंसर्ट को भी रद्द कर दिया गया है.

  • ऋतिक रोशन ने भी अमेरिका में अपने 9 दिवसीय टूर को कैंसिल कर दिया है. यह टूर 10 अप्रैल से शुरू होने वाला था. इस टूर के ज़रिए वे शिकागो, न्यू जर्सी, वाशिंगटन, सान जोस, डलास, अटलांटा जैसे शहरों का दौरा करने वाले थे.

  • रसिका दुग्गल स्टारर और अर्जुन माथुर स्टारर फिल्म 'लॉर्ड कुर्जों की हवेली' की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग कनाडा में होने वाले थी.

  • कपिल देव पर बनी और रणवीर-दीपिका स्टारर '83' की रिलीज का टलना लगभग तय हो गया है. हालांकि अभी आधिकारिक सूचना जारी होना बाकी है. इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज होना है.

  • दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया है. मुंबई के अलावा नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी, चिंचवाड और नागपुर में आज आधी रात से ही सिनेमाघरों को बंद कर दिया जाएगा.