Coronavirus: मां शर्मिला टैगोर ने कही ऐसी बात कि लॉकडाउन में अलग रहने पर सैफ को सता रही है चिंता
लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने मुंबई आवास में आइसोलेशन में हैं. इस बीच अपनी मां शर्मिला टैगोर से दूर होने के कारण उन्हें अपनी मां की काफी चिंता हो रही है.
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया पर काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने इस दौरान खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. वहीं अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने मुंबई आवास में आइसोलेशन में हैं. इस बीच अपनी मां शर्मिला टैगोर से दूर होने के कारण उन्हें अपनी मां की काफी चिंता हो रही है.
मुंबई मिरर के साथ हुई एक बातचीत में सैफ ने बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर और बड़ी बहन सबा खान दिल्ली में अपने आवास में रह रहे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण वह उनसे मिलने में पूरी तरह से असमर्थ हैं. उनका कहना है कि जिस तरह देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उसके कारण उन्हें अपनी मां और बहन की काफी चिंता है रही है.
अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपनी मां शर्मिला टैगोर से बात की थी, इस दौरान उनकी मां ने कहा था कि 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी अच्छे से जी है, मुझे किसी बात का कोई पछतावा नहीं है.' जिसे लेकर सैफ का कहना है कि उन्हें अपनी मां की काफी चिंता हो रही हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ को अंतिम बार तब्बू, चंकी पांडे और अलाया के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में देखा गया था. सैफ को फिल्म 'तन्हाजी: अनसंग वारियर' में नकारात्मक किरदार करते देखा गया था. दर्शकों ने उनके इस किरदार को काफी पसंद भी किया था. वहीं अब वह फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ शारवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई देंगे.
ऐश्वर्या राय ने करियर की शुरुआत में कराए थे ऐसे फोटोशूट, अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें