Corona Virus: कोरोना के चलते टली परिणीति की 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज
यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाते हुए यशराज फिल्म्स की ओर से एक बयान जारी किया गया.
![Corona Virus: कोरोना के चलते टली परिणीति की 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज Corona Virus Scare : Sandeep Aur Pinky Faraar Postponed Corona Virus: कोरोना के चलते टली परिणीति की 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15012104/sandeep.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में एक के बाद एक बढ़ती जा रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के मद्दे नजर एक और फिल्म की रिलीज डेट को फिलहाल टाल दिया गया है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाते हुए यशराज फिल्म्स की ओर से एक बयान जारी किया गया.
इस बयान में कहा कि देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के चलते फिलहाल फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा. हालांकि उन्होंने अपने बयान में तो बताया है कि फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं होगी. लेकिन फिल्म की अगली रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
यशराज ने अपने बयान में कहा, ''देश में कोरोना वायरस के आउटब्रेक को देखते हुए हमने ये निर्णय लिया है कि दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को फिलहाल टाला जा रहा है. सभी की सुरक्षा और सेहत इस समय सबसे अहम है.''
Given the coronavirus (COVID-19) outbreak in the country, we have decided to postpone the release of Dibakar Banerjee’s Sandeep Aur Pinky Faraar. The health and safety of everyone is of utmost importance at this time.
— Yash Raj Films (@yrf) March 14, 2020
यहां आपको बता दें कि पहले फिल्म को 20 मार्च को रिलीज होना था. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है. इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज को भी वायरस के प्रकोप के चलते टाल दिया गया था.
देश में लगातार फैल रहे इस वायरस के मद्देनजर कई राज्य सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया है. इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसी कई बड़े शहर शामिल हैं.
वहीं, 'संदीप और पिंकी फरार' की बात करें तो बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा के किरदार का नाम संदीप कौर है, जबकि अर्जुन कपूर पिंकी दहिया का किरदार निभा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)