चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना वायरस के भारत में फैलने के बाद से ही कई बॉलीविड हस्तियों ने इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख खान ने लोगों से कोरोना से बचाव करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कोरोना से बचने के लिए अपील करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में शाहरुख का कहना है कि लोग पब्लिक प्लेस से दूर रहे हैं. उनका कहना है कि जितना कम हो सके उतना कम घर से बाहर निकले. शाहरुख लोगों को ट्रेन और बसों की यात्रा से बचने की सलाह भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने जो एजवाइजरी जारी की है उसे फॉलो जरूर करें. उनका कहना है कि आने वाले समय में 10 से 15 दिन काफी मुश्किल होने जा रहे हैं.
शाहरूख अपने वीडियो में लोगों को कोरोना पर फैल रही अफवाहों से दूर रहने को कह रहे हैं, इसके साथ ही उनका कहना है कि इस मुश्किल हालात में जनता और सरकार दोनों को ही साथ मिलकर काम करना होगा. वीडियो के अंत में शाहरुख कहते हैं कि कोरोना के संक्रमण को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि राज्य सरकार और केद्र सरकारों की गाइडलाइन को फॉलो जरूर करें.
वहीं 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देश के नाम संदेश दिया था. इसमें उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के सभी नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू की अपील की थी. शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का समर्थन भी किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को देश और देश की जनता की सुरक्षा के लिए एक अहम फैसला बताया था.
बता दें कि दुनियाभर के साथ साथ भारत में फैल रहे कोरोना से हर कोई परेशान है. भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रहा है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. ऐसे में ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्री खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं.
यहां पढ़ें
कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर पर लखनऊ के DM के आदेश के बाद मामला दर्ज
EXCLUSIVE: कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर बोलीं- किसने कहा मैं पार्टी करती रही, सोमवार से कमरे में थी