नई दिल्लीः देशभर में लगातार व्यापक रूप से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने इस साल ईद का जश्न फीका कर दिया है. देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 38 हजार के पार जा चुका है. ऐसे में देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण फिल्म जगत को काफी नुकसान पहुंचाया है. हर साल ईद के मौके पर कई नई फिल्में दर्शकों के मनेरंजन के लिए रिलीज होती रही हैं. वहीं बीते कुछ सालों में ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दबंग खान का एकाधिकार रहा है. मौजूदा समय में देशभर के सिनेमाघर धूल फांक रहे हैं.
ऐसे में हम आपके लिए फिल्म जगत की 5 बेहतरीन फिल्मों की सूची लेकर आए हैं जिन्हें आप दोबारा देख कर अपनी ईद का जश्न दोगुना कर सकते हैं.
1. जोधा अकबर
इस फिल्म की शुरुआत में दर्शकों को एक भीषण युद्ध दिखाया जाता है. जिससे फिल्म की भव्यता का अंदाजा लग जाता है. फिल्म में मुख्य रूप से ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन की विशेषता वाली कई भावपूर्ण ट्रैक शामिल किए गए हैं. इस फिल्म ने दर्शकों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म में जोधा और अकबर के रोमांस को बड़ी सहजता के साथ दिखाया गया है. फिल्म की सूफी पृष्ठभूमि और श्रोताओं के दिलों में एक प्रकार की भक्ति भावना को भी दर्शाती है.
2. बजरंगी भाईजान
इस सूची में सलमान खान और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान है जिसे 2015 में रिलीज़ किया गया था. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था. सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी. फिल्म में मीका सिंह की आवाज में फिल्माया गाना 'आज की पार्टी' को अभी भी सर्वश्रेष्ठ पार्टी गीत माना जाता है. इस गाने में सलमान और उनकी जिंदादिली पर ईद के जश्न को केंद्र में रखते हुए फिल्माया गया था. हालांकि इस गाने को फिल्म के अंत में शामिल किया गया था.
3. तीस मार खां
ईद के जश्न में अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प बन सकती है. 24 दिसम्बर 2010 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था. फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. तीसमार खां में अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का नायक एक अंतर्राष्ट्रीय ठग है जो खुद को तीसमार खां समझता है. फिल्म का गीत वाल्हा रे ईद के जश्न की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है.
4. अग्निपथ
'अग्निपथ' बाप की मौत का बदला लेने को बेताब बेटे का रिवेंज ड्रामा है. ऋतिक की एक्टिंग बेहतरीन है, खतरनाक क्रिमिनल रउफ लाला के रोल में ऋषि कपूर का परफॉरमेंस बेहतरीन है. कांचा चीना के रोल में संजय दत्त का लुक खतरनाक है. फ़िल्म में ऋतिक रोशन ने मुख्य किरदार विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका में है. इस फिल्म में पूरी तरह से ईद की भावना को केंद्र में रख कर दर्शाया गया है.
5. सांवरिया
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से की है. इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म में रणबीर कपूर और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म की कहानी सोनम कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है.
इन पांच फिल्मों के अलावा, कई अन्य फिल्में हैं जिन्होंने ईद के जश्न को दर्शाया गया है. इस त्यौहार पर ही नहीं बल्कि कई अन्य विशेष अवसरों और कार्यक्रमों को बड़े उत्साह और उत्साह के साथ फिल्मों में दिखाया जा रहा है. इस ईद पर यहीं बॉलीवुड के लिए सबसे खास है. अब तक, सभी फिल्मों, टीवी शो और वेब शो की प्रोडक्शन प्रक्रिया, शूटिंग आदि को अगली सूचना तक रद्द या स्थगित कर दिया गया है. इन सभी रुके हुए कामों को फिर से शुरू करने की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः
चीन से टकराव को लेकर स्थिति नियंत्रण में, सरकार के शीर्ष सूत्रों ने ABP न्यूज़ से कहा- घबराने की जरूरत नहीं
TN Police Recruitment 2020: जून में कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें महत्वपूर्ण डिटेल्स