नई दिल्लीः चीन के वुहान शहर से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है. भारत में इससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों में देश के 126 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है.
बॉलीवुड के कलाकार भी इस वायरस के संक्रमण से एहतियात बरत रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर हाल ही में अपने पती आनंद आहूजा के साथ लंदन से वापस लौटी हैं. उनका कहना है कि लंदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्क्रीनिंग के भी पूख्ता इंतजाम नहीं हैं.
बता दें कि हाल ही में लंदन से भारत आईं अभिनेत्री ने भारत में एअरपोर्ट पर हो रही स्क्रीनिंग को देखकर भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि लंदन में अभी भी कोरोना से बचाव के पूरी तरह इंतजाम नहीं हो पाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत लौटते ही उन्हें एक फॉर्म भरने को दिया गया जिसमें उन्हें अपने बीते 25 दिनों का ब्यौरा देने के लिए कहा गया था.
अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उन्में वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसे देश का दौरा नहीं किया था जहां कोरोना का व्यापक प्रसार हो गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोने से बचाव के पुख्ता इंतजाम को देखकर उन्होंने कहा कि यहां हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वह खुद को आइलोशन में भी रख रही हैं.
इसके साथ ही सोनम कपूर ने बॉलीवुड में हुए लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों के लिए फंड जमा करने की भी बात कही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह बात कही है. बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद से ही 31 मार्च तक मुंबई में फिल्म और टेलीविजन शो की शूटिंग को टाल दिया गया है.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का ये Tik Tok रैप हुआ वायरल, मिले हैं लाखों व्यूज़
Coronavirus का खौफ: 31 मार्च के बीच नहीं होगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग