नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसका असर तमाम फिल्म इंडस्ट्रीज़ पर भी पड़ा है. कई फिल्मों की रिलीज़ टल गई है. इस साल रिलीज़ होने वाली दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की रिलीज़ भी लॉकडाउन की वजह से टल गई. हालांकि इन फिल्मों का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए अब अच्छी खबर आई है.


रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीश सरकार जो कि 'सूर्यवंशी' और '83' के डिस्ट्रीब्यूटर हैं, उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि जब भी लॉकडाउन खत्म होगा, वो सबसे पहले इन्हीं दो फिल्मों को बड़े परदे पर रिलीज़ करेंगे. साथ ही उन्होंने इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने से भी इनकार कर दिया है.


शिबाशीश सरकार ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है कि फिल्में तय वक्त पर नहीं रिलीज़ हो सकीं, लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि सूर्यवंशी की रिलीज़ से एक हफ्ते पहले ही हमने इसकी रिलीज़ को रोकने का फैसला कर लिया. वरना अचानक हुए लॉकडाउन के एलान की वजह से ये असफल हो जाती.



शिबाशीश ने ये भी साफ किया है कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज़ नहीं करेंगे और सब कुछ नॉर्मल होने का इंतज़ार करेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों ही फिल्म के सितारे चाहते हैं कि लोग इसका मज़ा बड़े स्क्रीन पर लें. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि दोनों ही फिल्मों में पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम भी रह गया है, जिसे लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे पहले पूरा किया जाएगा.


आपको बता दें कि नोवेल कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया में सब कुछ थम सा गया है. भारत सरकार ने वायरस को और ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए पहले पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया है यानी 19 दिनों का दूसरा लॉकडाउन. ऐसे में बॉलीवुड पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है.


यहां देखें सूर्यवंशी का ट्रेलर...



ये भी पढ़ें: 


जमकर ट्रोल हो रहा था 'मसकली 2.0', अब क्रिटिसिज्म पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी 


जब जावेद अख्सर से गिर गया था सूप तो शबाना के गुस्से को ऐसे किया था शांत, मजेदार है ये VIDEO