नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कई फिल्मी सितारे आगे आए और मदद का एलान किया. लेकिन जो काम अभिनेता अली फज़ल कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है. अली किसी असली हीरो की तरह सड़क पर उतरकर भूखों तक खाना पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.


अली फज़ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बैटमैन के अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और गाड़ी में बैठकर ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाने जाते नज़र आ रहे हैं. गाड़ी में बैठे अली अजय, देवगन और तब्बू की साल 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' का गाना 'राह में उनसे मुलाकात हो गई' सुनते दिखाई दे रहे हैं.


अली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमने विले पार्ले भेजने के लिए कुछ चीज़ें इकट्ठा की हैं. पेट्रोल पंप नंबर 5 के पास कई लोगों को खाने की बहुत ज़रूरत है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि छोटा बड़ा जो भी हो जितना भी हो, मदद करें.



आपको बता दें कि फिल्म के कई सितारे अपने अपने हिसाब से इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अली फज़ल ने आर्थिक डोनेशन का एलान तो नहीं किया है, लेकिन लॉकडाउन के बीच वो खुद लोगों तक खाना पहुंचाने में जुट गए हैं.



आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने आज मदद का एलान किया है. इससे पहले सलमान खान ने हाल ही में FWICE से 25000 मज़दूरों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे, ताकि सीधे उनके खाते में पैसे भेज सकें. इसके अलावा अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं. रोहित शेट्टी ने भी FWICE को 51 लाख रुपये की मदद की है.


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus: अक्षय, सलमान, अनुष्का से लेकर वरुण और अमिताभ बच्चन तक, जानें किसने कितना डोनेट किया है