नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के गहराते संकट की बीच अब केरल में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसल किया गया है. यह फैसला कोच्चि में अलग-अलग मलयालम सिनेमा संगठनों की बैठक में लिया गया. अब 11 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे. इसके अलावा सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में सातवीं तक की कक्षाएं और परिक्षाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.


सीएम पिनराई विजयन ने एलान किया, "सातवीं तक की कक्षाएं की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड की जाती हैं. आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा की परिक्षा अपने तय समय पर ही होंगी. सभी छुट्टियां, ट्यूशन की कक्षाएं, आंगनबाड़ी और मदरसा भी 31 मार्च तक बंद रहेंगी."


आपको बता दें कि केरला में कोरोना वायरस के छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है, जोकि हाल ही में इटली से लौटा है. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. सीएम विजयन ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि अब केरल में कोरोना के कुल मामले 12 हो गए हैं.


चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश आ गए हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा मामले इटली और ईरान में देखने को मिले हैं. भारत में भी इसको लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. पढ़ाई से लेकर सिनेमा की दुनिया तक पर इसका बड़ा असर देखा जा रहा है.