नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच हिंदुस्तानी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े सितारों को लेकर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने एक खास शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसके ज़रिए उन्होंने लोगों को अपने घरों में रहने का संदेश दिया है.
इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, ममूती, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, आलिया भट्ट, सोनाली कुलकर्णी, प्रोसनजीत चटर्जी और शिवराज कुमार जैसे बड़े कलाकार एक साथ नज़र आए, लेकिन खास बात ये है कि इन सभी ने फिल्म की शूटिंग अपने अपने घरों में ही की.
इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'फैमिली' रखा गया है. इसका निर्देशन भी वर्चुअली ही किया गया है, जिसे प्रसून पांडे ने किया है. वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन आम लोगों से अपील करते नज़र आए हैं कि घर में रहें सुरक्षित रहें.
क्या है शॉर्ट फिल्म की कहानी?
इस शॉर्ट फिल्म की शुरुआत अमिताभ बच्चन से होती है, जो अपना काला चश्मा तलाश करते नज़र आते हैं. उनके एक दो बार आवाज़ देने पर जब कोई नहीं सुनता है तो, दिलजीत दोसांझ उनकी मदद के लिए आगे आते हैं और रणबीर कपूर को नींद से जगाकर बिग बी का चश्मा खोजने को कहते हैं और फिर शुरू होती है बिग बी के चश्मे की तलाश.
वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते नज़र आ रहे हैं कि हमारे देश का फिल्म उद्योग एक परिवार है. वो बताते हैं कि हमारे पीछे एक और बहुत बड़ा परिवार है, जोकि हमारे लिए काम करता है. वो है हमारे वर्कर्स और दिहाड़ी मज़दूर, जो इस लॉकडाउन की वजह से संकट में हैं. अमिताभ बच्चन ने बताया कि स्पॉन्सर्स और टीवी चैनलों के सहयोग से पैसे इकट्ठे किए हैं और उनकी मदद की जा रही है.
चार मिनट 35 सेकेंड के इस शॉर्ट फिल्म को आज रात नौ बजे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के सभी चैनलों पर एक साथ टेलेकास्ट किया गया. इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स और कल्याण ज्वैलर्स ने मिलकर किया है.