नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम के ज़रिए जानकारी दी है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर पीपीई किट्स डोनेट की है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना वॉरियर्स के लिए पीपीई किट्स डोनेट करें.
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद के योगदान और जिनके सहयोग से उन्होंने योगदान किया, उसकी पूरी जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने पीपीई किट की एक झलक भी शेयर की. बता दें कि अर्जुन ने बीएमसी के अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के लिए पीपीई किट्स दान की है.
अर्जुन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आप सभी से अपील करता हूं कि इनकी मदद करें. वहां सभी असली हीरो हैं (डॉक्टर और नर्स), पीपीई किट दान करें. हमारा खयाल रखने के लिए ये अपनी ज़िंदगी रोज़ खतरे में डालते हैं. दुर्भाग्य से इन्हें जिस कवच की ज़रूरत है, उनके पास वो नहीं है, जिस वजह से ये कोरोना वायरस से बीमार हो रहे हैं."
अर्जुन ने आगे लिखा, "इन हिम्मतवालों के लिए अगर आप में से हर एक सिर्फ एक यूनिफॉर्म डोनेट करेगा, तो आपके सोलडर्स सुरक्षित और सेहतमंद रहेंगे. कृपया बड़ा उदार बनिए, उन्हें इसकी ज़रूरत है और हम उन्हें ये देंगे. उनके लिए सबसे अच्छे सूट का दाम 1200 रुपये है. नीचे सारी जानकारी है."
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच हर ओर से मदद के लिए लोग आए हैं. इसमें सिनेमाई दुनिया के लोग भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड से सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन समेत कई कलाकार इस मुश्किल घड़ी में बढ़चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
एक्टिंग को जिंदगी मानते हैं नसीरूद्दीन शाह, कहा- 'कभी परफॉर्म करने लायक नहीं रहा तो कर लूंगा आत्महत्या'
VIDEO: भरे इवेंट में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ऐसी बात, छलक गए थे बहू के आंसू