Coronavirus: विदेश से लौटने के बाद 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास ने खुद को किया आइसोलेट
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बयान में ‘बाहुबली’ अभिनेता ने कहा कि वह एक फिल्म की शूटिंग पूरी करके हाल में जॉर्जिया से लौटे हैं और इसलिए उन्होंने खुद को अलग रखने का फैसला किया है.
![Coronavirus: विदेश से लौटने के बाद 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास ने खुद को किया आइसोलेट Coronavirus: 'Bahubali' actor Prabhas isolates himself after returning from abroad Coronavirus: विदेश से लौटने के बाद 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास ने खुद को किया आइसोलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/05171652/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बयान में ‘बाहुबली’ अभिनेता ने कहा कि वह एक फिल्म की शूटिंग पूरी करके हाल में जॉर्जिया से लौटे हैं और इसलिए उन्होंने खुद को अलग रखने का फैसला किया है.
प्रभास ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी उन्होंने लिखा, ‘‘विदेश में शूटिंग पूरी करके सुरक्षित लौटने पर कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मैंने अपने आप को आइसोलेट रखने का फैसला किया है. उम्मीद करता हूं कि आप सभी सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक एहतियात बरत रहे होंगे.’’
View this post on Instagram
अनुपम खेर और शबाना आजमी समेत कई भारतीय हस्तियों ने विदेश से लौटने के बाद अपने आप को पृथक कर लिया है.
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के कारण किसी भी संक्रमण से बचने के लिए खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है. 97 वर्षीय अभिनेता ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपने स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 6 हो गया है. वहीं कल जहां भारत में 315 लोग कोरोना से संक्रमित थे. वहीं यह आंकड़ा भी बढ़कर 341 हो गई है. आज देश में 26 नए कोरोना से संक्रमित मिले हैं. आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 है. वहीं केरल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 है. इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक मौत हो चुकी है.
यहां पढ़ें
Coronavirus टेस्ट में नेगेटिव पाए गए जीतिन प्रसाद, कनिका कपूर की पार्टी में थे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)