मुम्बई: पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव हुए भोजपुरी के लोकप्रिय व युवा गीतकार श्याम देहाती ने आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया. भोजपुरी फिल्मों के लेखक और श्याम देहाती के दोस्त विकास सिंह ने एबीपी न्यूज़ से उनके निधन की पुष्टि की.
विकास सिंह जानकारी साझा करते हुए कहा, "श्याम देहाती उत्तर प्रदेश के बेतिया जिले में रहते थे. पिछले हफ्ते कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने के चलते वहीं के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मगर जब रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई तो उन्हें आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्होंने भर्ती होने के एक घंटे के भीतर दम तोड़ दिया."
विकास सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि श्याम देहाती के लिए किसी अस्पताल में बेड की व्यवस्था करने के लिए भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता खेसारीलाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीए से खुद बात की थी. इसके बाद ही श्याम देहाती को एम्बुलेंस के जरिए बेतिया से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल लाया गया था.
बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव श्याम देहाती का ऑक्सीजन लेवल कम होते होते बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था और ये गिरकर 30-35 के दरमियान आ गया था.
एबीपी न्यूज़ ने चंडीगढ़ में एक गाने की शूटिंग के लिए गये खेसारीलाल यादव से भी संपर्क करने की कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया था.
गौरतलब है कि श्याम देहाती ने 2007 में 'निरहुआ रिक्शावाला' फिल्म से बतौर गीतकार अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.
जल्द ही उन्होंने खेसारी लाल यादव, रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी समेत भोजपुरी के तमाम बड़े सितारों की फिल्मों के गीत लिखे थे और कई फिल्मों के लिए संगीत भी दिया. श्याम देहाती ने कम ही समय में एक गीतकार और संगीतकार के तौर पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.
गीतकार और एक संगीतकार होने के अलावा श्याम देहाती ने तीन साल पहले 'रानी दिलबर जानी' नामक भोजपुरी फिल्म से बतौर हीरो भी डेब्यू किया था मगर फिल्मों में एक्टर के तौर पर उनका सिक्का नहीं चला. श्याम देहाती ने पिछले साल की नमकीन का कारोबार भी शुरू किया था.