Coronavirus: टीबी और पोलियो जैसी बिमारियों से लड़ चुकी आशा भोसले बोलीं, ये वक्त भी गुजर जाएगा
दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में आशा भोंसले ने ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया है जिससे लोगों में एक नई उम्मीद पैदा हो रही है. रिशी कपूर ने भी ट्वीट कर लोगों में जगाई इस कोरोना से लड़ने की उम्मीद.
कोरोना वायरस के दौर में लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. गीतकार आशा भोंसले ने कुछ ऐसा कहा कि लोगों में उम्मीद पैदा हो गई. ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में कई बीमारियों से जूझ चुकी हैं.
उन्होंने कहा, ''मैं अपनी जिंदगी में कई तरह की बीमारियों से लड़ चुकी हूं. स्मॉल पॉक्स, टीबी, पोलिओ समेत वर्ल्ड वॉर-2 के दौर की कई लड़ाइयों को भी देखा है. और मैं समझती हूं कि कोरोना वायरस का वक्त बुरा है लेकिन इससे हम जल्द उभर जाएंगे.''
आशा के इस ट्वीट को लोगों ने बेहद पसंद किया है. लोगों ने इस माहौल में पॉजिटिव मैसेज के लिए उन्हें थैंक्यू कहा. एक यूज़र लिखते हैं कि, "आप एक सच्ची भारतीय नागरिक हैं, आपने इस डरे सहमे माहौल में ये ट्वीट कर लोगों में इस लड़ाई से लड़ने की ताकत दे दी है. तो दूसरे यूज़र ने लिखा है कि "आप जैसे लोगों से हमें उम्मीद मिलती है." आपको बता दें आशा जी ने जनता कर्फ्यू के समय भी ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वो इस वक्त "ओम" का जाप करें. उनको इससे शक्ति मिलेगी.
बॉलीवुड से जुड़े अन्य सितारे ट्विटर समते सोशल मीडिया पर लोगों में उम्मीद और इस वायरस के डर से लड़ने की हिम्मत दे रहें हैं. अभिनेता ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि जिस दिन कोरोना वायरस खत्म होगा उस दिन हम अपने घरों से बाहर निकलेंगे. उस दिन मार्केट में पॉजिटिविटी होगी. रेस्टोरेंट्स में लाइन लगी होगी, बच्चे स्कूल में एक दूसरे को देख खुश होंगे, सभी नौकरी कर रहे लोगों को अपना जॉब अच्छा लगने लगेगा. स्टॉक मार्केट उपर चढ़ता दिखेगा, और हम खुशी-खुशी एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे. वो दिन बेहद शानदार होगा.
दुनियाभर में कोराना वायरस का कहर बरपाया हुआ है. दुनियाभर में 4 लाख 71 हज़ार 417 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके है, वहीं 21 हज़ार 295 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े.Complete List: घबराएं नहीं, यहां जानें कोरोना वायरस को लेकर अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर