कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन के साथ डबिंग को लेकर 'ब्रीद 2' के को-एक्टर अमित साध ने किया ये खुलासा
अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से कहा जा रहा था कि अमित साध ने उनके साथ 'ब्रीद 2' की डबिंग की. डबिंग स्टूडियो से एक मौके पर दोनों को एक ही वक्त पर निकलते भी देखा गया, जिसकी तस्वीरें पैपाराज़ी के कैमरों में कैद हुई थीं.
![कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन के साथ डबिंग को लेकर 'ब्रीद 2' के को-एक्टर अमित साध ने किया ये खुलासा Coronavirus: 'Breath 2' actor Amit Sadh reveals he and Abhishek Bachchan never dubbed together for web series कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन के साथ डबिंग को लेकर 'ब्रीद 2' के को-एक्टर अमित साध ने किया ये खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/13213315/abhishek.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेता अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वेब सीरीज़ 'ब्रीद 2' में उनके को-एक्टर के तौर पर काम करने वाले अमित साध ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराने की बात कही थी. बाद में उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है. हालांकि अब उन्होंने ये भी साफ किया है कि उन्होंने सीरीज़ के लिए कभी भी अभिषेक के साथ डबिंग नहीं की.
दरअसल अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से कहा जा रहा था कि अमित साध ने उनके साथ 'ब्रीद 2' की डबिंग की. डबिंग स्टूडियो से एक मौके पर दोनों को एक ही वक्त पर निकलते भी देखा गया, जिसकी तस्वीरें पैपाराज़ी के कैमरों में कैद हुई थीं. लेकिन अमित ने अब एक अखबार से बात चीत में साफ किया है कि दोनों सितारों ने कभी साथ में डबिंग नहीं की.
अमित ने कहा, "जैसा मैंने बोला था, मैं और मेरे परिवार ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया है. हम सभी परेशान थे. हालांकि ये बोलने का सही वक्त नहीं है, लेकिन मैं बस साफ कर देना चाहता हूं कि अभिषेक और मैंने कभी भी एक साथ डबिंग नहीं की. खैर, वैसे भी दो एक्टर इसे एक साथ नहीं कर सकते."
अमित ने बताया, "हां, हम अपनी वेब सीरीज़ के लिए डबिंग कर रहे थे, लेकिन वो (अभिषेक) सुबह में करते थे और मैं उसी दिन बाद में. मैंने सिर्फ दो दिनों तक ही डबिंग की. मैं उस वक्त वहां पहुंचता था, जब वो वहां से निकल रहे होते थे. हम एक बार ज़रूर हम साथ में निकले थे, लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोग पैपाराज़ी की तस्वीरों पर यकीन करें और मान लें कि हमने एक साथ डबिंग की. हम तस्वीरों में साथ दिखे, बस और कुछ नहीं."
डबिंग स्टूडियो में किस तरह की सावधानी बरती जाती है, इसको लेकर अमिता साध ने कहा, "जब अभिनेता डबिंग कर रहे होते थे, तो किसी और को अंदर जाने की इजाज़त नहीं थी. सुरक्षा काफी कड़ी थी. मैंने उन्हें समय समय पर उस जगह को सैनिटाइज़ करते देखा था और स्टाफ भी हर वक्त ग्लव्स पहने रहता था. सोशल डिस्टेंगिंग का भी खयाल रखा जाता था."
आपको बता दें कि बच्चन परिवार में अभिषेक के अलावा अमिताभ बच्चन, ऐश्ववर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना की चपेट में हैं. अभिषेक और अमिताभ को कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जिस वजह से दोनों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि लक्षण नहीं होने की वजह से ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में ही हैं. अच्छी खबर ये ही जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
यहां देखें 'ब्रीद 2' का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)