कोरोना वायरस की लड़ाई में सभी अपनी क्षमता के अनुसार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में अब साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल हो गया है. इस दौरान विजय देवरकोंडा ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
विजय देवरकोंडा ने कहा, "कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन हम सभी लड़ाकू हैं. मैं और मेरी टीम कभी लड़ाई के लिए नहीं कहते. मिडिल क्लास भी संकट का सामना कर रहा है. मैं एक मिडिल क्लास फंड शुरू करके उनसे जुड़ना चाहता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं 1.30 करोड़ रुपये की मदद करने की घोषणा करता हूं. हमें बस कुछ प्यार, दया और समर्थन की जरूरत है. मैं आप सभी को अपना प्यार और ताकत को भेज रहा हूं."
उन्होंने 11 मिनट की एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट की जिसमें विजय ने आश्वासन दिया कि वह रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे और किराने का सामान और दवा जैसी तत्काल आवश्यकताओं का ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह 2,000 से अधिक परिवारों की तत्काल जरूरतों का ध्यान रखेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले कई और साउथ के सुपरस्टार्स भी इस मुश्किल समय में मदद के लिए आगे आ चुके हैं. बीते दिनों प्रभास ने भी डोनेशन की अनाउंसमेंट की थी. प्रभास ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड में 3 करोड़ रुपये दान किए थे और 50-50 लाख रुपए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दिए थे. इस तरह प्रभास अपनी तरफ से अब तक साढ़े चार करोड़ रुपए दान कर चुके हैं. इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा चिरंजीवी, रजनीकांत जैसे कई स्टार्स आगे आए हैं.