नई दिल्ली: चीन से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब भारत में भी लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. चिंता सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि सिनेमा की दुनिया पर भी अब ये वायरस अपना असर दिखा रहा है. कोरोना के डर के चलते कई फिल्मों के शेड्यूल बदले जाने की खबरें हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2020 को रद्द कर दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म 'तख्त', अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलइया 2' के शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया है. हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज़ डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया था.
खबर है कि करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'तख्त' के पहले शेड्यूल की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसे रोक दिया गया है. बता दें कि 'तख्त' में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग के लिए राजस्थान जाना था. लेकिन उन्होंने कोरोना वायरस के चलते शूट कैंसल कर दिया है और मुंबई लौट गए हैं. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की 'भूल भुलइया 2' पर भी कोराना ने असर डाला है. इस फिल्म की शूटिंग पहले राजस्थान में होनी थी, लेकिन जयपुर में इटली के एक छात्र को कोरोना वायरस होनी की पुष्टि होने पर लोकेशन में बदलाव करना पड़ा. अब इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होगी.
कोरोना के चलते कई फिल्मों की रिलीज़ की तारीख में भी बदलाव की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभी किसी फिल्म की रिलीज़ की तारीख को आधिकारिक तौर पर आगे नहीं बढाया गया है.