मुंबई: दुनिया भर में कोरोना वायरस से पैदा हुए खतरे के मद्देनजर बॉलीवुड भी अब इस संक्रमण को लेकर सतर्क हो गया है. फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दीपिका पादुकोण ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में आयोजित एक फैशन शो में रैम्प पर चलने की बजाय पहले से ही तयशुदा प्लान को कैंसिल कर दिया था.


खबर है कि 'उरी' फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'सितारा' की केरल में होने वाली शूटिंग को वहां कोरोना वायरस के माम‌लों के प्रकाश में आने के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है. इस फिल्म में 'अगली' और 'मेड इन हेवन' फेम अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि पहले से ही फिल्म 'सितारा' की शूटिंग केरल में चल रही थी. मगर कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए हालातों के चलते अब इस फिल्म की शूटिंग को स्थानीय हालत में सुधार होने तक के लिए टाल दिया गया है. 'सितारा' फिल्म की निर्देशक वंदना कटारिया ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए बताया कि फिलहाल केरल में होनेवाली शूटिंग को रोक कर मुम्बई में फिल्म की शूटिंग की जा रही है और हालात के सामान्य होने पर मार्च के अंत में एक बार फिर से केरल में 'सितारा' की शूटिंग रेज्यूम की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus Live Updates: कल संसद भवन में बैठक, दिल्ली में टास्क फोर्स गठित, राष्ट्रपति भवन में भी होली समारोह रद्द 

इस बीच, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'भूलभुलैया 2' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही है, जिसमें फिल्म के तमाम सितारे - कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा जैसे फिल्म के तमाम कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भी हाल ही में कोरोना वायरस के कुछ मामलों के प्रकाश में आने से जुड़ी खबरें आईं थीं. ऐसे में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने एबीपी न्यूज़ से लखनऊ से फोन पर बात करते हुए फिल्म की शूटिंग पर कोरोना वायरस के असर से तो इनकार किया, मगर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के डर से यूनिट के कई कलाकार और अन्य सदस्य मुंह पर मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अनीस बज्मी ने‌ एबीपी न्यूज़ से यह भी कहा कि फिल्म की यूनिट से जुड़े लोग सैनिटाइजर का भी बराबर इस्तेमाल कर रहे हैं और साफ-सफाई के मद्देनजर बार बार हाथ भी धो रहे हैं और लोग इस संक्रमण से बचने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाने से भी बच रहे हैं.

टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग हेड विनोद भानुशाली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी कई फिल्में इस मौके पर निर्माणाधीन हैं, मगर उनकी किसी भी फिल्म की शूटिंग किसी ऐसे देश में नहीं चल रही है, जहां कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया हुआ है. उन्होंने कहा कि टी सीरीज की फिल्म 'भुलभूलैया 2' की शूटिंग के लखनऊ शेड्यूल के दौरान कोराना वायरस से बच‌ने‌ के‌ लिए तमाम तरह की सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में Coronavirus का खतरा बढ़ेगा या घटेगा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर?

भानुशाली ने भी बताया कि भारत के ही दो अन्य राज्यों में अप्रैल और मई महीने में टी सीरीज की दो फिल्मों की शूटिंग होने वाली है और उस वक्त कोरोना वायरस के असर के मद्देनजर दोनों फिल्मों की शूटिंग से संबंधित फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने दोनों फिल्मों के नाम और जिन राज्यों में उपरोक्त फिल्मों की शूटिंग होने वाली है, ये बताने से इनकार कर दिया.

इस बीच, एबीपी न्यूज़ को एक सूत्र से इस बात की जानकारी मिली है कि 11 मार्च को पूर्व क्रिकेटर पर बनी फिल्म '83' का ट्रेलर मुम्बई में किया जाना तय किया गया है. कोरोना वायसरस से पैदा हुए हालातों के मद्देनजर इसकी तारीख को आगे खिसकाया जा सकता है. फिल्म '83' अगले महीने यानी 10 अप्रैल को देशभर में रिलीज की जाएगी.