नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते परिवार से दूर हैं. जैकी पुणे के पास मौजूद अपने दूसरे घर पर थे और तभी लॉकडाउन का एलान कर दिया गया. अब वो लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार से दूर पुणे के पास वाले घर में ही वक्त गुज़ार रहे हैं.
एक रेडियो चैनल से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया, "बदकिस्मत से मैं घर पर नहीं हूं. टाइगर, कृष्णा और पत्नी (आयशा) घर पर ही हैं. मैं यहां अपने दूसरे घर पर हूं जो कि पुणे और मुंबई के बीच है. कर्फ्यू का एलान हुआ और मैं उसके बाद यहां से जा नहीं सका.
जैकी ने पूरी दुनिया मुश्किल में बताते हुए कहा, "अगर आपको इतनी भी समझ नहीं है तो आपकी बेवकूफी से निराशा होगी. जब आपसे कहा गया है कि आप जहां हैं वहीं रहें. पूरी दुनिया मुसीबत में है. भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोग हैं. हमें बेहद सावधानी बरतनी होगी."
जैकी ने अपने अंदाज़ में कहा, "ये बहुत बड़ी चीज़ है भिड़ू, बोल दिया घर पे बैठो तो बैठो." आपको बता दें कि जैकी अपने ड्राइवर के साथ हैं. वो वहां गार्डन में उगाई गईं सब्जियों को बनाकर खा रहे हैं. इसके अलावा वो दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: मदद के लिए आगे आए कार्तिक आर्यन, डोनेट की इतनी बड़ी रकम
पति विराट के साथ अनुष्का शर्मा ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, डोनेट की इतनी बड़ रकम