कोरोना संकट: सैफ करीना ने बढ़ाया मदद का हाथ, कहा- मुश्किल घड़ी है, एक दूसरे का साथ देना होगा
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इस संस्थाओं को कितना डोनेट किया है इस बारे में उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कोई जानकारी नहीं दी है.
नई दिल्ली: कई फिल्मी सितारों के बाद अब करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी कोरोना से जंग की इस मुश्किल घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एलान किया है कि वो और सैफ मदद करने का संकल्प ले रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान ने खुद के, सैफ और तैमूर अली खान की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "इस तरह की मुश्किल घड़ी में, हमें साथ आकर एक दूसरे की मदद करने की ज़रूरत है. इसलिए हम दोनों ने आगे बढ़कर यूनिसेफ (UNICEF), गिव इंडिया (GIVE INDIA) और इंटरनेशनल असोसिएशन फोर ह्यूमन वैल्यूज़ (IAHV) को सपोर्ट करने का संकल्प लिया है. हम अपील करते हैं कि जो भी मदद कर सकते हैं करें."
हालांकि करीना और सैफ ने इस संस्थाओं को कितना डोनेट किया है इस बारे में उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कोई जानकारी नहीं दी है. करीना के इस फैसले की सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: अक्षय, सलमान, अनुष्का से लेकर वरुण और अमिताभ बच्चन तक, जानें किसने कितना डोनेट किया है
आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान से पहले कई सितारे इस मुश्किल घड़ी में मदद करने आगे आए हैं. सलमान खान ने हाल ही में FWICE से 25000 मज़दूरों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे हैं, ताकि सीधे उनके खाते में पैसे भेज सकें. इसके अलावा अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं. रोहित शेट्टी ने भी FWICE को 51 लाख रुपये की मदद की है.