Coronavirus Outbreak : भारत में आए दिन कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या इस समय 100 के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. इस वायरस के चलते देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों और माल्स को बंद कर दिया गया है. फिल्म, टीवी शो और वेब सीरीज सभी की शूटिंग को फिलहाल बंद करने का फैसला ले लिया गया है.


अब ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पढ़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते जहां कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है तो वहीं जो फिल्में रिलीज हो गई थी उन्हें देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे ही नहीं. ट्रेड एनालिस्ट्स इन हालातों को किस नजर से देखते हैं और आने वाले समय में इसका फिल्म इंडस्ट्री पर कितना भारी असर पड़ेगा आगे आपको बताते हैं.



हालिया रिलीज फिल्मों पर असर


कोरोना वायरस आउटब्रेक का असर सबसे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 पर देखने को मिला. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अनुमान के मुताबिक ओपनिंग और कलेक्शन हासिल नहीं हुई.


6 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन का अनुमान 20 से 25 करोड़ के बीच लगाया गया था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म सिर्फ 17 करोड़ ही कमा सकी. हालांकि फिल्म जिस समय रिलीज हुई उस दौरान देश में इस कदर दशहत नहीं फैली थी लेकिन लोगों ने भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से परहेज करना शुरू कर दिया था. वहीं फिल्म के दूसरे हफ्ते में एंट्री करते-करते देश के आधे से ज्यादा थिएटर्स को बंद कर दिया गया.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो अपने शुरुआती हफ्ते में फिल्म को 15 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, इसके अलावा इरफान खान और राधिका मदान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम की हालत तो बागी 3 से भी ज्यादा खराब है. फिल्म जिस दिन रिजी होने वाली थी उसी दिन दिल्ली के थिएटर्स को बंद करने का आदेश आ गया. वहीं, अगले ही दिन महाराष्ट्र के कई शहरों में थिएटर्स को बंद करने का आदेश दे दिया गया.


करीब 30 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में कुल 9 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. वहीं, फिल्म को लेकर इसके निर्माता दिनेश विजान का रिएक्शन भी सामने आया. उन्होंने कहा, ''हम फिल्म को रिलीज को चाहकर भी टाल नहीं सकते थे. एक दिन पहले ही फिल्म अरब में रिलीज हो चुकी थी. जिस समय सरकार की ओर से ये फैसला आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और हमारे पास रिलीज करने के अलावा कोई और चारा नहीं था.''



आने वाली फिल्मों पर होगा असर


कोरोना वायरस से चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट्स को भी टाला गया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इसे लेकर भी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. आने वाली बड़ी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' इसी महीने 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. वहीं, रणवीर सिं स्टारर '83' की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया है.


फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले नुकसान को लेकर तरण आदर्श ने कहा, ''अभी इस बात का अंदाजा लगा पाना थोड़ा जल्दबाजी होगा. फिलहाल के तौर पर सरकारों द्वारा 31 मार्च तक के लिए शूटिंग पर रोक लगाई गई है. लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा ये जानने के लिए 31 मार्च के बाद देश में क्या हालात रहेंगे. यदि हालात नॉर्मल होंगे तभी इसका अंदाजा लगाया जा सकेगा की बीते समय में आखिर कितना नुकसान हुआ. वहीं, अंदाजन अगर मैं बात करूं तो इंडस्ट्री को कम से कम 600 करोड़ से 900 करोड़ तक का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.''


वहीं, तरण आदर्श का ये भी कहना है कि देश में जिस कदर एक के बाद एक मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में हालातों को सामान्य होने में भी समय लगेगा. इसके चलते नुकसान के ये आंकड़े अभी और भी बढ़ सकते हैं.