कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब कई नामी सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहे हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने की पेशकश की है. कमल ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''संकट के इस समय में मैं लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. लोगों को न्याय प्रणाली में लाने के लिए, बिल़्डिंग  जो कि मेरा घर थी, अस्थायी रूप से लोगों की मदद करने के लिए देना चाहता हूं.''


वहीं, कमल हासन के साथ-साथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी एक बड़ी रकम रिलीफ फंड को दी है. कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुश्किल समय में वो 1 करोड़ रुपए की मदद भारत सरकार को देना चाहता हूं. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए पीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान दे रहा हूं. इस समय में उनका अनुकरणीय और प्रेरणादायक नेतृत्व वास्तव में हमारे देश को इस कोरोना महामारी से बचाएगा.''





केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि कल्याण ने राज्य सरकारों को भी अलग से डोनेशन दी है. उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार को भी 50-50 लाख रुपए की धनराशि  डोनेट की है.


कमल हासन और पवन कल्याण के अलावा साउथ के कई सुपरस्टार्स इस मुश्किल घड़ी में आगे आ चुके हैं. इनमें रजनीकांत, सूर्या, धनुष जैसे कई सेलेब्स ने मदद की पेशकश की है.