(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM मोदी को पसंद आया 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना, फिल्म इंडस्ट्री की इस पहल को सराहा
कोरोना वायरस के इस गहन संकट में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर एक गाना बनाया है जिसकी तारीफ अब पीएम नरेंद्र मोदी ने की है.
कोरोना वायरस के इस गहन संकट में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर एक गाना बनाया है जिसकी तारीफ अब पीएम नरेंद्र मोदी ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री की इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''फिर मुस्कुराएगा इंडिया.. फिर जीत जाएगा इंडिया. भारत लड़ेगा और भारत जीतेगा. फिल्म इंडस्ट्री की ओर से की गई सराहनीय पहल.'' आपको बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. कुछ ही घंटों में इस गाने को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फिर मुस्कुराएगा इंडिया...
फिर जीत जाएगा इंडिया... India will fight. India will win! Good initiative by our film fraternity. https://t.co/utUGm9ObhI — Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
आपको बता दें कि देशवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा एक खूबसूरत गीत तैयार किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार, विकी कौशल, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू समेत कई सितारे नज़र आए हैं.
इस गाने को बनाने की पहल Jjust म्यूज़िक ने की और कई सितारे इसमें साथ आए. गाने के बोल हैं 'मुस्कुराएगा इंडिया'. गाने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नज़र आए हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है, संगीत दिया है और कंपोज़ भी उन्होंने ही किया है.
'मुस्कुराएगा इंडिया' के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. गाना Jjust म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने के बोल काफी अच्छे हैं. इसे सभी सितारों की घर की बाल्कनी या छतों पर शूट किया गया है. इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. और फिर मुस्कुराएगा इंडिया. अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें."