कोरोना पॉजिटिव संगीतकार श्रवण राठौड़ की हालत और बिगड़ी, अगले 72 घंटे होंगे अहम
मुंबई के एस. एल रहेजा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती श्रवण राठौड़ की गिरती सेहत और किडनियों के ठीक से काम नहीं करने के चलते डॉक्टरों ने कल रात से अब डायलिसिस भी शुरू कर दिया है.
मुंबई: कोरोना के संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नदीम-श्रवण फेम संगीतकार श्रवण राठौड़ की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानाकरी मिली है कि आईसीयू में भर्ती श्रवण राठौड़ की गिरती सेहत और किडनियों के ठीक से काम नहीं करने के चलते डॉक्टरों ने कल रात से अब डायलिसिस भी शुरू कर दिया है.
शनिवार को मुम्बई में माहिम स्थित एस. एल. रहेजा अस्पताल में भर्ती कराये गये श्रवण राठौड़ के एक बेहद करीबी दोस्त ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "फेफडों, हार्ट से जुड़ी समस्याओं के अलावा श्रवण की किडनियों से संबंधित समस्याएं भी लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. यही वजह है कि कल रात को डॉक्टरों को उनका डायलिसिस करने का निर्णय करना पड़ा. डॉक्टरों का कहना है कि श्रवण की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद नाजुक हैं."
सोमवार को संपर्क किये जाने पर श्रवण राठौड़ के संगीतकार बेटे संजीव राठौड़ ने पिता की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा था, "मेरे पापा को इस वक्त सभी की दुआओं की सख्त जरूरत है."
गौरतलब है कि शनिवार को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने 66 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव श्रवण राठौड़ की हालत को नाजुक बताया था मगर साथ ही ये भी कहा था कि अस्पताल में दाखिल किये जाने के बाद से उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.
मगर अब श्रवण राठौड़ की लगातार खराब होती सेहत ने उनके परिजनों, करीबियों, दोस्तों और तमाम चाहने वालों के चेहरों पर पहले से छाई चिंता की लकीरों को और बढ़ा दिया है.