नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर का कोराना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में कनिका कपूर लंदन से लौटी हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्हें बुखार था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया, तो सब साफ हो गया.


लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर दो पार्टियों में शामिल हुईं. अब पार्टी की उनकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. एक तस्वीर में कनिका कई और लोगों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाती नज़र आ रही हैं, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी हैं. वसुंधरा राजे, कनिका के बिल्कुल बगल में खड़ी नज़र आ रही हैं. जबकि एक और तस्वीर में कनिका अकेली तस्वीर में नज़र आ रही हैं. कनिका पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां हुई पार्टी में शामिल हुई थीं. उसमें कई नेता, बीजेपी के मंत्री और आईएएस अधिकारी भी शामिल थे.



यही नहीं होटल ताज में हुई पार्टी में भी एक कैबिनेट मंत्री और कई आईएएस, सेलिब्रिटी और नेता शामिल थे. दोनों पार्टियां में कैटरिंग स्टाफ, होटल स्टाफ को हटा कर 500 से 700 लोग शामिल हुए. कनिका ने कइयों के साथ सेल्फी ली और हाथ भी मिलाए.



कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी को नमस्कार, पिछले चार दिनों में मेरे अंदर फ्लू के लक्षण मिले, जब मैंने खुद का टेस्ट कराया तो मुझे में कोविड-19 का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया. मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से निगरानी में हैं और इससे निजात पाने के लिए डॉक्टरी परामर्श का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनकी भी जांच की जा रही है. मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक 10 दिन पहले स्कैन किया गया था और मैं घर वापस आ गई. मेरे अंदर वायरस के लक्षण केवल चार दिन पहले विकसित हुए हैं."


कनिका ने आगे लिखा, "इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आपके अंदर इस तरह के लक्षण पाए जा रहे हैं तो आप खुद को आइसोलेशन में रखने अभ्यास करें और टेस्ट कराएं. मैं सामान्य फ्लू और हल्के बुखार में थोड़ा ठीक महसूस कर रही हूं, हालांकि हमें इस समय एक समझदार नागरिक बनने की जरूरत है और अपने आस-पास के लोगों के बारे में सोचने की जरूरत है. यदि हम विशेषज्ञों, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के निर्देशों को मानें, तो हम बिना घबराहट के इस बीमारी से निजात पा सकते हैं. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना. जय हिन्द !"