(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पूरा किया सेफ हैंड्स चैलेंज फिर भी हुईं ट्रोल
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सेफ हैंड़स चैलेंज पूरा किया है. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जुस पर अब वह ट्रोलर के निशाने पर आ गईं हैं.
नई दिल्लीः दुनियाभर के साथ साथ भारत में फैल रहे कोरोना से हर कोई परेशान है. भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रहा है. इसके तहत कई बॉलीवुड हस्तियों ने इसे पूरा करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया है. हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सेफ हैंड़स चैलेंज पूरा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसे लेकर अब वह काफी ट्रोल हो रही हैं.
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह अपने हाथ को साबुन से धोती दिख रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने लिखा है, ''मैनें आपके सेफ हैंड़स चैलेंज को पूरा कर दिया. मैं आगे के लिए अनीता हसनंदानी, रिया कपूर, मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी को इसके लिए नॉमिनेट करती हूं.''
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एकता के हाथों में काफी अंगूठियां और ब्रेसलेट भी दिख रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. एक यूजर का कहना है: ''आपके मामले में तो ये ऐसा है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोए.''
साभार - एकता कपूर इंस्टाग्राम
इसके साथ ही एक और यूजर्स ने कहा है कि एकता को पहले अपने हाथों से सारी अंगूठियों और ब्रेसलेट को निकाल कर हाथ को साफ करना चाहिए था. इसके साथ ही काफी लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
साभार - एकता कपूर इंस्टाग्रामबता दें कि कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं. वहीं कई बड़ी हस्तियां इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की रोकथाम के लिए सेफ हैंड़स चैलेंज अभियान भी चला रखा है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने भारतीय अभिनेत्रियों- दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज दिया था.
यहां पढ़ें
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का ये Tik Tok रैप हुआ वायरल, मिले हैं लाखों व्यूज़ Coronavirus का खौफ: 31 मार्च के बीच नहीं होगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग