नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई फिल्मी सितारे डरे हुए हैं. कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने की बात कही है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रेन की सीट को साफ करती देखी जा सकती हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही रवीना ने लोगों को कोरोना से बचाव बरतने के लिए कहा है.
अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रवीना टंडन को ट्रेन में सफर के दौरान सीट को सेनेटाइज करते देखा जा सकता है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'ट्रेन चलने से पहले केबिन को गीले वाइप्स और सेनिटाइजर से कीटाणुरहित कर रही हूं, जिससे हम कंफर्टेबल हो सकें.' उनका कहना है कि माफी मांगने से सुरक्षित रहना अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. इसका साथ ही उनका कहना है कि कृपया अपने आप को और अपने आस-पास के लोगों की सावधानी और सुरक्षा को ध्यान में रखें.
बता दें कि भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रहा है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. ऐसे में ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्री खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं. वहीं 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देश के नाम संदेश दिया था. इसमें उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के सभी नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू की अपील की है.
यहां पढ़ें
कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर पर लखनऊ के DM के आदेश के बाद मामला दर्ज
EXCLUSIVE: कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर बोलीं- किसने कहा मैं पार्टी करती रही, सोमवार से कमरे में थी