नई दिल्लीः भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. ऐसे में ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्री खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देश के नाम संदेश दिया था. इसमें उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के सभी नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू की अपील की है.


ऐसे आने वाले रविवार यानी 22 मार्च को आप सब अपने घर पर रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक सकते हैं. हालांकि इस खाली समय में सभी का बोर होना लाजमी है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ वेब सीरीज का कलेक्शन लेकर आएं हैं. जिसे देखकर आप आपने खाली समय को एंजॉय कर सकते हैं.


  


1. शी


इस वेब सीरीज का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज की कंपनी टिपिंग प्वाइंट ने किया है. इसे नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए 20 मार्च को रिलीज किया गया है. इसमें अदिति पोहनकर, विजय वर्मा, विश्वास किनी, शिवानी रंगोले, और किशोर कुमार को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है. इसका निर्देशन आरिफ अली, अविनाश दास ने किया है. इस वेब सीरीज के लेखक इम्तियाज अली हैं. वेब सीरीज के वो काफी सुर्खियां भी बटोर रही हैं.



2. जामताड़ा- सबका नंबर आएगा


नेटफ्लिक्स पर इस साल की पहली ओरिजिनल हिंदी वेब सीरीज़ 'जामताड़ा सबका नंबर आएगा' को रिलीज किया जा चुका है. इस वेब सीरीज को 10 एपिसोड में बनाया गया है जो की करीब 2.30 घंटे तक आपका मनोरंजन करेगा. सीरीज में झारखंड के जिले जामताड़ा की कहानी दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वहां के आपराधिक तत्व किसी के साथ भी आसानी से फ्रॉड करते हैं. इसमें अमित स्याल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमन पुष्कर, मोनिका पवार को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है. वहीं अक्षा परदसानी ने इसमें एसपी जामताड़ा का किरदार निभाया है.



3. ताज महल 1989


ताज महल 1989 वेब सीरीज को लखनऊ की गलियों में फिल्माया गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस वेब सिरीज को 7 एपिसोड में दर्शकों के लिए रिलीज किया गया है. इसमें सीरीज की कई कहानियां हैं जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है. इसके साथ ही नीरज काबी और गीतांजलि कुलकर्णी को इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में देखा जा सकता है.



4. असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड


फिल्मों के बाद बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यु कर लिया है. उनकी वेब सीरीज असुर रिलीज हो गई है इस वूट के प्रीमियर अड्डा वूट सेलेक्ट पर 2 मार्च को रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज में अरशद वारसी के साथ एक्टर बरुन सोबती, अनुप्रिया गोइंका, शारीब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज का निर्देशन ओनी सेन ने किया है. इससे पहले ओनी 500 से भी अधिक विज्ञापनों का निर्देशन कर चुके हैं. इस वेब सीरीज में साइंस और माइथोलॉजी को मिलाकर एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की गई है



5. स्टेट ऑफ सीज


इस वेब सीरीज को जी5 पर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सिरीज में मुंबई में ताज होटल में हुए हमले को दिखाया गया है. इसमें अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, विवेक दहिया, सिड मक्कर ने मुख्य किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज में पहली बार ऐसा होगा कि टीवी के दो बड़े स्टार्स अर्जुन बिजलानी और विवेक दहिया अपनी रोमांटिक इमेज से बाहर निकलकर इस तरह की खतरनाक भूमिका निभाते दिखेंगे.