नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी से जंग का एलान करते हुए गुरुवार को कई तरह से मदद की घोषणा की. उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए भी अपनी दरियादिली दिखाई और लगभग एक महीने तक के लिए वर्किंग पीपल्स चार्टर के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन के ज़रिए 2,500 दिहाड़ी मज़दूरों को खाना मुहैया कराने की बात कही. शाहरुख के इस कदम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसपर किंग खान ने ट्वीट कर उन्हें अपने खास अंदाज़ में जवाब दिया.


अरविंद केजरीवाल ने शाहरुख खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था. अब किंग खान ने उन्हें रिप्लाई देते हुए लिखा, "सर आप तो दिल्ली वाले हो, शुक्रिया मत करो, हुक्म करो. अपने दिल्ली वाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस संकट से हम जीत कर निकलेंगे. आपकी टीमें, जो ज़मीन पर काम कर रही हैं उनको अधिक ताकत और शक्ति मिले."



आपको बता दें कि शाहरुख खान ने बीते रोज़ कोरोना से लड़ाई के लिए बड़े पैमाने पर सहायता करने का एलान किया. उन्होंने अपनी कंपनियों, जिनमें आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज़ वीएफएक्स और अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के ज़रिए कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में मदद का एलान किया. साथ ही पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फंड में भी उन्होंने एक अघोषित राशि दान की.



ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब शाहरुख खान करेंगे मदद, ट्विटर के ज़रिए किया एलान 


यहां देखें शाहरुख ने किस किस तरह से मदद का एलान किया है:-


1. शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता की सह-स्वामित्व वाली IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने PM-Cares fund में अघोषित राशि दान करने का संकल्प लिया है.


2. शाहरुख खान और गौरी खान की स्वामित्व वाली रेड चिलिज़ एंटरटेनमेंट ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योगदान की प्रतिबद्धता जताई है.


3. मीर फाउंडेशन और कोलकाता नाइट राइडर्स मिलकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) देगी.


4. मीर फाउंडेशन, एक साथ- द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में 5,500 से ज्यादा परिवारों को कम से कम एक महीने तक के लिए खाने का सामान मुहैया कराएगी. एक रसोईघर की भी शुरुआत की गई है जो कि 2,000 ताज़ा खाने के पैकेट रोज़ोना घरों में और अस्पतालों में भेजेगी.


5. मीर फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर कोरोना वायरस की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे बेसहारों और दिहाड़ी मज़दूरों को खाना खिलाएगी. ये 3,00,000 खाने के पैकेट का इंतज़ाम करेंगे, जिससे 10,000 लोगों को रोज़ाना करीब एक महीने तक खाना दिया जा सकेगा.


6. वर्किंग पीपल्स चार्टर के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन दिल्ली में पहचान किए गए 2,500 दिहाड़ी मज़दूरों को कम से कम एक महीने तक के लिए ज़रूरी चीज़ें और राशन मुहैया कराएगी.


7. मीर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 100 से ज्यादा एसिड अटैक सरवाइवर को उनके बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक महीने का वज़ीफा देगी.


इस स्टेटमेंट में शाहरुख खान ने कहा है कि ये एक शुरुआत है और कंपनी के सभी सदस्य आगे भी इस तरह के काम के लिए प्रतिबद्ध हैं. पूरे भारत में जिस तरह की ज़रूरत होगी, उसे पूरा करने के लिए हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे.