PM मोदी की दीया जलाने की अपील पर स्वरा भास्कर ने कहा- जो भी करें, बस ये याद रखें कि...
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने उनके समर्थन में भी हैं.स्वरा के अलावा टीवी और फिल्म अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी पीएम की इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: आज सुबह नौ बजे जारी हुए एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए रोशनी करने की अपील की. अब उनकी इस अपील पर अलग अलग लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी पीएम मोदी की इस अपील पर एक ट्वीट किया है.
सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "थाली बजाएं, ताली बजाएं, दीये जलाएं, टॉर्च चलाएं सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं, जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लव, मास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए, अपनी जान बचाने के लिए, ताकि वो कोरोना से देश को बचा पाएं." उन्होंने अपने ट्वीट में #DocsNeedGear हैश टैग का भी इस्तेमाल किया.
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स उनके समर्थन में भी हैं. स्वरा के अलावा टीवी और फिल्म अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी पीएम की इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, "क्या हम एक बार के लिए कुछ वास्तविक समाधान कर सकते हैं. लोग बेघर हैं, बेरोजगार हैं और भूखे हैं और मोमबत्तियों से इसमें कोई फर्क नहीं होने वाला."
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा,'' हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या फिर बालकनी में खड़े होकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है. ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं.''