नई दिल्ली: कोराना वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. चीन के वुहान शहर से निकला वायरस अब दुनिया को डरा रहा है. भारत में भी इसका खौफ हर तरफ देखा जा रहा है. अब कोरोना वायरस को लेकर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी परेशान हैं. उन्होंने इस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है, जिसमें कोरोना के खतरे से परेशान दिल्लीवालों की दास्तान बयान करने की कोशिश की है.
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चेहरे पर मास्क लगाए नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट के नज़ारे के बारे में भी बताया है, जिसे देखकर वो हैरान परेशान हो गई हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्ली दंगे का भी ज़िक्र किया है.
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस पर संसदीय स्थाई समिति की कल 3 बजे संसद भवन में होगी बैठक
ताहिरा कश्यप ने लिखा,
आपको बता दें कि भारत में अब कोराना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 28 हो गई है. इटली से भारत घूमने आए 21 पर्यटकों की जांच की गई थी, जिसमें से 16 लोगों में ये पॉज़ीटिव पाया गया है. इसके अलावा 12 भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. इन सभी मरीज़ों का अलग अलग जगहों पर इलाज किया जा रहा है.
Coronavirus: ईरान में कैदी छोड़े तो इटली में ओपेरा हाउस बंद, जानिए किस देश में कितना बुरा हाल?