कोरोना से जंग में साथ आया TikTok इंडिया, 100 करोड़ रुपये के मास्क और हज़मत सूट करेगा डोनेट
TikTok इंडिया से पहले कई और कंपनियों ने भी इस मुश्किल घड़ी में भारी भरकम रकम दान की है. सिनेमा की दुनिया से अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. हज़ारों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग दुनिया में इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी इस महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन तसल्ली की बात ये है कि इस जंग में सभी एक साथ हैं. लोग खुलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं. खेल से लेकर सिनेमा जगत तक के लोग आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं. इन सब के बाद अब मशहूर वीडियो एप TikTok इंडिया ने भी मदद का एलान कर दिया है.
बीते रोज़ टिक टॉक इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में, हम डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के, 400,000 हज़मत मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट और 200,000 मास्क की सहायता दे रहे हैं."
आपको बता दें कि इससे पहले कई और कंपनियों ने भी इस मुश्किल घड़ी में भारी भरकम रकम दान की है. इसके अलावा सिनेमा की दुनिया से अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. साथ ही कार्तिक आर्यन, विकी कौशल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा समेत कई सितारों ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये डोनेट किए हैं.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 50 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 171 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.