दुनियाभर के साथ-साथ भारत में फैल रहे कोरोना से हर कोई परेशान है. भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रहा है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. ऐसे में ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्री खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं.
अभिनेता तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि होम स्कूल बनाने में क्या परेशानी होती है. इस वीडियो में वह अपने बेटे लक्ष्य के साथ खेलते दिख रहे हैं. वीडियों में उन्हें घोड़ा बना हुआ देखा जा सकता है. सोशल मिडिया पर तुषार के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में तुषार के बेटे को पूरी तरह से पिता की पीठ पर एंजॉय करते देखा जा सकता है. वहीं तुषार के एक्सप्रेशन से लग रहा है कि उन्हें इसमें मजा नहीं आ रहा है. हालांकि वह सिर्फ ऐसा अपने बेटे की खुशी के लिए कर रहे हैं. बता दें कि 2016 में सेरोगेसी की मदद से तुषार पिता बने थे. तुषार अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें लक्ष्य अपने दादा अभिनेता जितेंद्र के साथ दिखाई दे रहा था.
बता दें कि कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद से ही काफी लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं. ऐसे में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. बॉलीवुड सेलेब्स आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे खुद को घर पर आइसोलेट कर रहे हैं.