नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. कोरोना वायरस के कारण जहां लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं कई बड़े कार्यक्रम और सम्मेलनों को स्थगित कर दिया गया है. दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले फिल्म महोत्सव के आयोजन की पुष्टि हो गई है.
वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला फिल्म फेस्टिवल है. कोरोना संक्रमण काल के बीच खबर आ रही है कि अब इस वेनिस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस साल 2 से 12 सितंबर के बीच होने वाला है. जबकी कोरोना के कारण अधिकांश फिल्म समारोहों को रद्द या स्थगित किया जा चुका है.
वेनेटो के गवर्नर वैराइटी के अनुसार, लुका ज़िया ने रविवार को एक घोषणा के माध्यम से फिल्म महोत्सव के बारे में पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उन्होंने संभावना जताई है कि फिल्म महोत्सव को और आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही उनका अनुमान है कि कोरोना के संक्रमण के कारण फिल्म फेस्टिवल में इस साल कम फिल्में होंगी.
बता दें कि इटली में होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल पर कोरोना संक्रमण का बहुत बड़ा खतरा है. हाल ही में इटली कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में है. यहां अब तक हजारों लोग कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus vaccine बनाने के करीब कौन सा देश आगे चल रहा है? देखिए इस रिपोर्ट में
प्रवासी मजदूरों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य सरकारों को यूपी से मजदूर बुलाने के लिए लेनी होगी इजाजत