नई दिल्लीः चीन के वुहान शहर से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है. बॉलीवुड के कलाकार भी इस वायरस के संक्रमण से एहतियात बरत रहे हैं. ऐसे में कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रही हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लोगों से खुद को आइसोलेशन में रखने की अपील कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लोगों को घर पर रहने के साथ साथ सुरक्षित और स्वस्थ रहने की अपील की है. वीडियो में विराट और अनुष्का को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहने की अपील करते देखा जा सकता है.





वीडियो में अनुष्का कह रही हैं कि 'इस मुश्किल समय में हम सब को साथ मिल कर इससे लड़ना होगा.' वीडियो में विराट कह रहे हैं कि 'इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना सबसे बेहतर है.' इसके साथ ही दोनों ने लोगों से घर में रहने की अपील की है.


कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रखा है. इसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए कई हस्तियों को इसमें शामिल भी किया गया है. इसके तहत हाल ही में दीपिका पादुकोण और अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इस वीडियो में वह साबून से हाथों को धोती दिखी थी. उन्होंने इस वीडियो में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक धोने की बात कही थी.


बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है, इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोरोना से देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर चार पर पहुंच गया है. देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है.


यहां पढ़ें


इंटरनेट पर धूम मचा रहा है खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना, मिले हैं इतने मिलियन व्यूज़

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाइक मचा रही हैं सोशल मीडिया पर धमाल