(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corornavirus: लॉकडाउन जैसी स्थिति के बीच ऋतिक रोशन ने दी ये सलाह
कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा से बचें. खासकर उन्होंने ट्रेन से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.
भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है. स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को पहले ही बंद कर दिया गया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. कोरोना से बचाव के लिए कई फिल्मी हस्तियों को खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है.
कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा से बचें. खासकर उन्होंने ट्रेन से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.
रेल मंत्रालय के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक ने लिखा, "यह देखा गया है कि कई लोग अभी भी ट्रेन और रेलवे स्टेशन का उपयोग कर रहे हैं. मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसा न करें. अभी ट्रेन से यात्रा न करें, जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो."
ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी ट्रेन और स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे है। मैं लोगों से request करना चाहूंगा कि ऐसा न करें।। जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो अभी ट्रैन से सफ़र न करें। अपने आपको और अपने सह-यात्रियों को ख़तरे में न डाले। सरकार pro-active कदम उठा रही है।उनका साथ दें। https://t.co/6celT62fvG
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 21, 2020
उन्होंने आगे कहा, "अपने और अपने सह-यात्रियों को जोखिम में न डालें, सरकार सक्रिय कदम उठा रही है, उनका समर्थन करें. "
21 मार्च को रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि, "ट्रेनों में कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों के कुछ मामले पाए गए हैं,जो ट्रेन यात्रा को जोखिम भरा बनाता है."
A big salute to all the essential workers of the nation selflessly putting their lives at risk to service and safeguard our society . ????????.#JantaCurfew @akshaykumar #sajidnadiadwala pic.twitter.com/MOQKi6ZbCG
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 22, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर अभिनेता भी उन लोगों का समर्थन करते आए जो अपनी सेहत की परवाह किए बिना कोरोना वायरस के खौफ में भी देश की सेवा कर रहे हैं. ऋतिक रोशन शाम को पांच बजे प्लेट बचा कर कुछ यूं उन लोगों को सलाम किया है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: विदेश से लौटने के बाद 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास ने खुद को किया आइसोलेट
Coronavirus टेस्ट में नेगेटिव पाए गए जीतिन प्रसाद, कनिका कपूर की पार्टी में थे शामिल