Cosmopolitan cover: मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए जान्हवी कपूर ने कुर्बान किए अपने लंबे बाल
कॉस्मोइंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जान्हवी कपूर का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो अपने पहले कोस्मोपोलिटन कवर शूट के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं.

मुंबई: अभिनेत्री जान्हवी कपूर अगले साल जनवरी में मशहूर इंटरनेशनल मैगज़ीन कॉस्मोपोलिटन के कवर पेज पर नज़र आएंगी. इसके लिए उन्होंने अपने लंबे बालों की कुर्बानी भी दी है. कॉस्मोपोलिटन मैगज़ीन के कवर पर जान्हवी कपूर का ये डेब्यू है. कवर पेज पर जान्हनी बेहद कूल अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.
कॉस्मोइंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जान्हवी कपूर का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो अपने पहले कोस्मोपोलिटन कवर शूट के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में जान्हवी कहती हैं कि इस शूट के लिए उन्होंने अपने बाल कटवाएं हैं. जिस वजह से उनके पिता उन्हें मार डालेंगे. लेकिन उन्होंने ये सब कॉस्मोइंडिया के लिए कर दिया है.
छोटे बाल वाले लुक में जान्हवी कपूर बेहद अलग लग रही हैं. कवर पेज पर वो बेहद खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उनके फैंस ने अब तक जान्हवी का ऐसा अंदाज़ कभी नहीं देखा होगा.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने इसी साल फिल्म ‘धड़क’ से हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपना कदम रखा है. उनकी डेब्यू फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आए थे. फिल्म में जान्हवी के अभिनय को भी सराहना मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

