अमेजन मिनी टीवी पर मुफ्त में देखें ये बेहतरीन वेब सीरीज, बिना खर्चे के धमाकेदार गुजरेगा इस बार वीकेंड
वीकेंड पर बिना खर्चे के मजेदार रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज देख खूब एन्जॉय कर सकते हैं. अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini Tv) पर कई वेब सीरीज फ्री में स्ट्रीम हो रही हैं.
वेब सीरीज (Free Web Series) का जुनून इन दिनों लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. वीकेंड से लेकर देर रात बिंज वॉच करना यंग जनरेशन को खूब पसंद आ रहा है. एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार मूवीज और सीरीज भी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए मौजूद है. वहीं अगर आप इनमें से किसी का सबस्क्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं और फ्री में मनोरंजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. रोमांस और कॉमेडी (Romantic Comedy Web Series) से भरपूर कई बेहतरीन वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में स्ट्रीम हो रही हैं.
कपल गोल्स: कपल गोल्स रोम कॉम है. यह सीरीज अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini Tv) पर फ्री में देखी जा सकती है. सीरीज आज के जमाने के प्रेमी जोड़ों की कहानी दिखाई गई है. कृतिका अवस्थी और निखिल विजय सीरीज में लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
अडल्टिंग: दिल्ली की दो यंग लड़कियों की कहानी पर अधारित सीरीज काफी मजेदार है. यंग लड़कियां किस तरह से दूसरे शहर में सेटल होने का स्ट्रग्ल करती हैं इसे कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाया गया है.
गुप्त ज्ञान: गुप्त ज्ञान वेब सीरीज में 90 के दशक में जन्में बच्चों की कहानी को दिखाया गया है. यह सीरीज मिलिनियल्स की कहानी को दिखाती है. इस सीरीज में फैमिली मैन 2 में मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर लीड रोल में हैं.
क्रश्ड: क्रश्ड एक शानदार वेब सीरीज है, इसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. जिन्हें पहली बार प्यार एक्सपीरियंस होता है.
प्लीज फाइंड अटैच्ड: एक ऑफिस में साथ काम करने वाले दो लोगों की कहानी इस सीरीज में दिखाई गई है. इस सीरीज को इंटरनेट पर काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हैं. वीकेंड पर फ्री में इस सीरीज को मिनी टीवी पर देखा जा सकता है.
शिबानी दांडेकर को रास नहीं आया 'मिसेज अख्तर' का टैग ! शादी के कुछ दिन बाद ही किया ये बड़ा काम