मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म ‘रांझाणा’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले साउथ इंडियन एक्टर धनुष को आज हाईकोर्ट में पेश होना है.


जी हां, दरअसल मामला कुछ यूं है कि एक तमिल दंपति ने ये दावा किया है कि धनुष उनका बेटा है. इसी को आधार बनाते हुए दंपति ने ये मांग की है कि धनुष उनके गुजारे के लिए 65 हजार रुपए महीना दे.


अपने दावे को लेकर आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मिनाक्षी ने पिछले साल नवंबर में मेलूर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि धनुष उनके बेटे हैं.


अपनी याचिका में कातिरेसन ने कहा है कि अभिनेता के पहचान चिह्न को मिटाने की संभावना है और एक हलफनामा दाखिल करने से याचिकाकर्ता का मामला साबित नहीं होगा.


उन्होंने यह भी दलील दी है कि अभिनेता की ओर से दायर जन्म प्रमाणपत्र वास्तविक नहीं है और उसमें उनका नाम और पंजीकरण संख्या का जिक्र नहीं है.


सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने जनवरी में इस अदालत का रूख कर यहां मेलूर में निचली अदालत में लंबित मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी. वहीं दंपति कातिरेसन और मीनाक्षी ने अपने को असली अभिभावक बताते हुए उनसे 65000 रूपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग की है.


अब इस मामले में आज धनुष को खुद कोर्ट में पेश होकर अपनी पहचान साबित करनी होगी.