एक्टर मधुर मित्तल पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, गिरफ्तारी से मिला अंतरिम संरक्षण
फेमस मूवी स्लमडॉग मिलियनेयर से अपनी पहचान बना चुके मधुर मित्तल पर उनकी पूर्व प्रेमिका ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मधुर को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया है. मधुर ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है.
फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से अपनी पहचान बना चुके मधुर मित्तल पर हाल ही में उनकी पूर्व प्रेमिका ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. साथ ही मधुर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. वहीं, इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मधुर मित्तल द्वारा एक अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दायर की गई थी. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मधुर को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया के माध्यम से मिले थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार और गहराता गया. वे दोनों गोवा ट्रिप पर भी साथ गए थे. वहीं, मुंबई वापस लौटने के बाद एक साथ ही रहे थे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लड़की का अपनी मां के साथ विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद से उसने अपना घर छोड़ दिया था.
मधुर ने दी पूरे मामले की जानकारी
मधुर का कहना है कि लड़की के घर छोड़कर आने के बाद दोनों ने एक अपार्टमेंट ढूंढने का फैसला लिया, ताकि एक साथ रहा जा सके. इसके बाद लड़की ने उससे अपार्टमेंट का रेंट देने और बैंक अकाउंट जॉइंट करने का दवाब बनाया. साथ ही मधुर ने आरोप लगाया कि लड़की ने उसे ऐसा ना करने पर खामियाजा भुगतने की धमकी भी दी थी.
मधुर मित्तल ने बॉम्बे टाइम्स को दिया इंटरव्यू
अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए मधुर मित्तल ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "इन सबके बारे में जानकर बहुत ही परेशान हो गया हूं और ये सच नहीं है. मेरे व्हाट्सऐप मैसेज इस तरह की खबरों से भरे पड़े हैं. मेरे चरित्र पर दाग लगाए जा रहे हैं. कई कास्टिंग डायरेक्टर को ये स्टोरीज मिली हैं और उन्होंने मुझे काम देने से मना कर दिया है. मैं अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला हूं और सात साल की उम्र से ही कमा रहा हूं. मीडिया में आई रिपोर्ट मुझे और मेरे काम को प्रभावित कर रही हैं."
ये भी पढ़ेंः-
Scam 1992 के बेहतरीन Dialogues: सक्सेस क्या है, फेल्योर के बाद का चैप्टर