दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. केंद्र ने अपनी याचिका में कहा था कि यह फिल्म भारतीय वायुसेना की गलत छवि पेश कर रही है. केंद्र ने हाईकोर्ट से कहा, फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ से भारतीय वायुसेना की छवि को नुकसान कर रही है क्योंकि उसमें दिखाया गया कि बल मैं लैंगिक भेदभाव होता है.


जस्टिस राजीव शकधर ने केंद्र से पूछा कि उसने ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले अदालत का रुख क्यों नहीं किया. साथ ही कहा कि अब कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता क्योंकि फिल्म प्रदर्शित हो गई है. हाईकोर्ट ने फिल्म का प्रसारण रोकने के आग्रह वाली केंद्र की याचिका पर ‘धर्मा प्रोडक्शन’, नेटफ्लिक्स और पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना से जवाब मांगा है. एनजीओ जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन ने वकील अमित कुमार शर्मा के माध्यम से यह याचिका दायर की है.


याचिका में दावा- वायुसेना में किसी प्रकार का लिंग विभेद नहीं
याचिका के माध्यम से अदालत से गुजारिश की गई है कि वह फिल्मकारों को फिल्म में उपयोग में लाए गए आपत्तिजनक डॉयलॉग और सीन को हटाने का आदेश दे क्योंकि इससे भारतीय वायुसेना की छवि धुमिल होती है. याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म में शामिल किए गए कुछ पुरुष किरदारों को महिलाओं के खिलाफ खराब नजरिया वाला दिखाया गया है, जो सच्चाई से परे है क्योंकि भारतीय वायुसेना में किसी प्रकार का लिंग विभेद नहीं है.


वायुसेना ने भी जताई है आपत्ति
वायुसेना का कहना है कि फिल्म में सेना की छवि को गलत ढंग से दिखाने की बात कही है. वायुसेना की ओर से सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है और इस पर एक्शन लेने की मांग की है. अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' के उन कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को एक पत्र लिखा है जिनमें उसे अनुचित रूप से नकारात्मक ढंग से चित्रित किया गया है." सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने कुछ वेब सीरीज में सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीबीएफसी को पत्र लिखा था.


बता दें, 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना 1999 के करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट बनीं. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. जाह्न्वी कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत ने करण जौहर पर लिखी 'फर्जी देशभक्ति' की कविता, 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल पर कसा तंज'
वायुसेना ने जान्हवी की 'गुंजन सक्सेना: द करगिल-गर्ल' पर जताई आपत्ति, सेंसर बोर्ड से की NOC रद्द करने की मांग