COVID 19: पीएम फंड में 25 करोड़ डोनेट करने के बाद अब अक्षय कुमार ने BMC को दी इतनी बड़ी रकम
अक्षय कुमार कोरोना वायरस के चलते लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. बीते दिनों 25 करोड़ की मोटी रकम डोनेट करने के बाद अब अक्षय कुमार ने 3 करोड़ रुपए की डोनेशन और दी है.
आपको यहां ये बता दें कि लगातार डॉक्टर्स की ओर से ये मांग सामने आ रही हैं कि उन्हें पीपीई (Personal protective equipment) दी जाए. ये एक ऐसी किट होती है जिसे पहनकर डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं और इसकी मदद से वो इस संक्रमण की चपेट में आने से खुद को बचा सकते हैं.
COVID 19: खुद कैंसर से जूझ रहे इरफान खान दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे ये काम
#Update: After contributing ₹ 25 cr to #PMCares, #AkshayKumar contributes ₹ 3 cr to #BMC to assist in the making of PPEs, masks and rapid testing kits... #COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट करने का ऐलान किया था. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है. इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए. मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. जान बचाओ, जान है तो जहान है."
सलमान खान ने फैंस के साथ शेयर की कब्रिस्तान की तस्वीर, साथ में लिखा ये खास मैसेज
अक्षय कुमार के इस कदम की तारीफ पीएम मोदी ने भी की थी. पीएम मोदी ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, ''सराहनीय कदम. स्वस्थ भारत के लिए डोनेट करते रहिए.''