नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला मार्च की शुरुआत में ही परिवार के साथ वेकेशन के लिए ऑस्ट्रिया गई थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यूरोप के हालात बिगड़ने लगे, जिसके बाद उन्हें वेकेशन को बीच में ही रद्द कर वापस मुंबई लौटना पड़ा.


मुंबई वापस लौटने की जद्दोजहद को बयान करते हुए जूही ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब हम ऑस्ट्रिया पहुंचे तो देश बंद होने की कगार पर था. तो, हम या तो वहीं रहते या उसी वक्त वहां से निकल सकते थे. ऑस्ट्रिया ट्रिप के बाद हमें लंदन जाना था. इसलिए हम पहले ही लंदन चले गए जहां हमारा पारिवारिक घर भी है."



जूही चावला ने बताया कि मार्च के मध्य तक ब्रिटेन की राजधानी में हालात खराब होने लगे थे. लगभग उसी समय यहां भारत में सरकार ने आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी. जूही ने कहा, "हम फिर से (उसी ऑप्शन के साथ गए). चाहे तुरंत भारत आते या फिर लंदन में ही रहते. फिर हम भारतीय उच्चायोग के पास गए. वहां अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया कि हम सुरक्षित घर जा सकते हैं."


आपको बता दें कि जूही चावला 20 मार्च को मुंबई पहुंची हैं और तब से पति जय मेहता, बच्चों जान्हवी और अर्जुन के साथ होम क्वारंटीन में हैं. इस दौरान जूही ने कई एनजीओ की मदद भी की है, जो लॉकडाउन की वजह से मुश्किल ज़िंदगी बिता रहे लोगों के लिए काम कर रहे हैं.