दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है. इससे लड़ने के लिए जहां दुनिया के सभी देश एक दूसरे के लिए खड़े नजर आ रहे हैं वहीं जाने-माने चेहरे भी अपनी क्षमता अनुसार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसका आयोजन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है जिसमें उनके साथ लेडी गागा भी नजर आएंगी. इस इवेंट में शाहरुख और प्रियंका के अलावा एल्टन जॉन और लेडी गागा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इवेंट 18 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा और इस इवेंट से जो भी धनराशि इकट्ठी होगी उसे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जाएगा.
इस इवेंट की जानकारी देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर बताया की कोरोना से लड़ने के लिए वो इससे जुड़ी हैं. इस कार्यक्रम की मकसद लोगों में ये संदेश देना है कि अपने-अपने घर रहकर भी पूरी दुनिया एक साथ खड़ी हो सकती है. उन्होंने लिखा, ''18 अप्रैल को एक दुनिया -टूगैदर एट होम कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसका ब्रॉडकास्ट पूरी दुनिया में किया जाएगा और इससे इकट्ठा होने वाले फंड को कोविड 19 से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.''
आपको बता दें इससे पहले भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा अपनी-अपनी क्षमता अनुसार डोनेशन का ऐलान कर चुके हैं. डोनेशन के बाद अब ये दोनों WHO के साथ मिलकर इस महामारी के खिलाफ फंड इकट्ठा करने की कोशिश करते नजर आएंगे.