कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोगों से लेकर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज डोनेशन दे रहे हैं. इस बीच पॉप स्टार लेडी गागा के कोविड-19 रिलीफ कॉन्सर्ट 'One World: Together at Home' ने अमेरिका में करीब 12.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.
'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, दो घंटे के इस वर्चुअल इवेंट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुए. गागा, स्टीव वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट समेत कई दिग्गजों ने परफॉर्म किया. यह कॉन्सर्ट एक फंडरेजर के तौर पर प्लान नहीं किया गया था लेकिन 18 अप्रैल को हुए इस कॉन्सर्ट ने पूरे अमेरिका के लोगों को दान करने के लिए प्रेरित किया.
ग्लोबल सिटीजन के अधिकारियों, जिन्होंने शो में मदद की, ने 12.79 करोड़ डॉलर जुटाए जाने की पुष्टि की. एक संदेश में कहा गया, "ग्लोबल सिटीजन को इस ऐतिहासिक वैश्विक प्रसारण कार्यक्रम को बनाने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया लेडी गागा."
गागा ने शाहरुख के लिए किया चीयर्स
लेडी गागा को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित 'वन वल्र्ड: टुगेदर एट होम' कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए चीयर्स करते, खुशी से चिल्लाते देखा गया. शाहरुख के लिए चीयर्स करती लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो 'शैलो' गाने की गायिका के इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया मालूम पड़ता है.
क्लिप में शाहरुख को महामारी के बारे में बात करते देखा जा सकता है जबकि लेडी गागा को अभिनेता के लिए हूटिंग करते सुना जा सकता है. शाहरुख के कई फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया है.