Adar poonawala-Dharma Productions: कहते हैं कि एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है और वो करण जौहर का 'दोस्ताना' ही है जो अब करण जौहर के काम आया है. हम करण जौहर के पिता यश जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' की बात नहीं कर रहे, मगर इस फिल्मी टाइटल के जरिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं करण जौहर का रियल लाइफ 'दोस्ताना' मुश्किल वक्त में एक बड़ी राहत बनकर आया है.


लगातार घटते मुनाफे के बीच करण जौहर पिछले कुछ सालों से धर्मा प्रोडक्शंस का एक बड़ा हिस्सा बेचने की फिराक में थे. ऐसे में करण जौहर की बेहद करीबी दोस्त नताशा पूनावाला और उनके पति अदर पूनावाला ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ा दिया है.


जाने-माने कारोबारी अदर पूनावाला की सिरीन प्रोडक्शन्स ने धर्मा प्रोडक्शंस का 50 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है. यानी अब धर्मा प्रोडक्शंस और सिरीन प्रोडक्शंस मिलकर अलग-अलग तरह के कंटेंट वाली फिल्में बनाएंगे. 




कितने में होने वाली है ये डील
गौर करने वाली बात है कि अदर पूनावाला की कंपनी सिरीन प्रोडक्शंस ने धर्मा प्रोडक्शंस का जो वैल्यूएशन किया है, उसके मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस की इस कुल कीमत इस वक्त 2000 करोड़ रुपये है. इस मूल्यांकन का मतलब ये हुए कि धर्मा प्रोडक्शन्स में 50 पर्सेंट स्टेक को सिरीन प्रोडक्शंस ने तकरीबन 1000 करोड़ रुपये में खरीदा है.


इनवेस्टर्स की तलाश में थे करण जौहर
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, FY23 में धर्मा प्रोडक्शन्स ने 1044 करोड़ के रेवेन्यू के साथ सिर्फ 16 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था. पैनडेमिक के बाद धर्मा प्रोडक्शन्स की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप होती चली गईं.हाल में ही उनकी 'जिगरा' भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई.


प्रोडक्शन के बढ़ते कॉस्ट और लगातार घटते मुनाफे के चलते करण जौहर पिछले कुछ सालों से धर्मा प्रोडक्शंस में एक बड़े निवेशक की तलाश में थे. ऐसे में साउथ फिल्मों के एक जाने माने प्रोडक्शन हाउस से लेकर हाल फिलहाल में सारेगामा इंडिया और जिओ स्टूडियोज जैसे ग्रुप्स का नाम निवेशक के तौर पर सामने आ रहा था.


ऐसे में अदर पूनावाला के प्रोडक्शन हाउस से इनवेस्टमेंट के लिए समझौता होने के बाद अब माना जा रहा है कि नताशा पूनावाला और अदर पूनावाला के साथ करण जौहर का गहरा 'दोस्ताना' उनके बहुत काम आया. इनमें से नताशा करण जौहर की ज्यादा पुरानी और करीबी दोस्त रही हैं और दोनों ही एक दूसरे की पार्टीज़ में और खास मौकों पर अक्सर साथ देखे जाते रहे हैं.


करण जौहर ने कब संभाली धर्मा प्रोडक्शन्स की जिम्मेदारी
गौर करने वाली बात है कि 1980 में आई अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर चर्चित फिल्म 'दोस्ताना' के ज़रिए ही करण जौहर के पिता यश जौहर ने फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखा था. दो दशक पहले करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस की जिम्मेदारी संभाली और फिर अपनी कंपनी को एक नई ऊंचाई पर ले गए.


खैर, फिल्म 'दोस्ताना' से शुरू हुआ यश जौहर का कारवां अब अदर पूनावाला और नताशा पूनावाला के साथ करण जौहर के रियल लाइफ़ 'दोस्ताना' और एक लंबी पार्टनरशिप तक आ पहुंचीं हैं.


और पढ़ें: बेहद कम समय में 11 हिट देकर बन गईं सुपरस्टार, जानें फिर क्यों डूब गई फिल्म की नय्या