13 साल के करियर में इस एक्टर की एक भी फिल्म नहीं हुई हिट, फिर भी करोड़ो में है फीस
Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने करियर में अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है . बावजूद ये एक्टर करोड़ो में फीस वसूलता है.
Vidyut Jammwal: बॉलीवुड में कईं ऐसे एक्टर्स हैं जिनका फिल्मी दुनिया से कोई नाता नही रहा था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई . शाहरुख खान से लेकर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत तक तमाम आउटसाइडर्स ने बी टाउन में काफी सक्सेस हासिल की, वहीं कईं ऐसे भी रहे जो इक्का-दुक्का फिल्म करने के बाद गायब हो गए.
इन आउटसाइडर्स में से एक ऐसा भी हीरो है जो कभी बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करता था लेकिन किस्मत बदली और आज वो बॉलीवुड का टॉप एक्शन हीरो है. हालांकि इस एक्टर ने अपने 13 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है लेकिन ये करोड़ो में फीस चार्ज करता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल ही में क्रैक ये धमाल मचाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल की जो बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो की लिस्ट में शामिल हैं.
सलमान खान की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थे विद्युत
जम्मू और कश्मीर में एक सेना अधिकारी के घर में जन्में विद्युत भारत को अपने पिता के ट्रासंफर वाली जॉब होने की वजह से कईं शहरों में रहने का मौका मिला. जब वह तीन साल के थे तो उन्होंने केरल के पलक्कड़ में एक आश्रम में कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो की लिस्ट में शामिल होने से पहले विद्युत जामवाल ने सलमान खान की 2004 में आई फिल्म ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. आईएमडीबी के मुताबिक विद्युत फिल्म के गो बल्ले बल्ले गाने में नजर आए थे. इसके बाद वे तेलुगु फिल्म शक्ति में नजर आए.
View this post on Instagram
13 साल में एक भी नहीं दी हिट फिर भी करोड़ो में है फीस
साल 2011 में विद्युत ने फोर्स फिल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. हालांकि विद्युत को एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिल गई.फिर क्या था विद्युत ने कमांडो, बुलेट राजा, बादशाहो, जंगली, कमांडो 3, खुदा हाफिज सहित कईं फिल्मों में अपने एक्शन अवतार से होश उड़ा दिए.विद्युत को इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं लेकिन वे एक अदद हिट के लिए अब भी तरस रहे हैं. बावजूद इसके रिपोर्ट्स की माने तो विद्युत एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस वसलूते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्युत प्रति फिल्म 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
विद्युत वर्क फ्रंट
विद्युत जामवाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में एक्शन पैक्ड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘क्रैक’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. वहीं अब विद्युत जल्द ही ‘शेर सिंह राणा’ में दिखाई देंगे, जो इसी नाम के महान नेता और राजनेता के जीवन पर बेस्ड एक बायोपिक है.
और पढ़ें: Shoaib ने पूरा किया पत्नी को दिया वादा, 'झलक दिखला जा' होते ही इस खास जगह फैमिली संग निकले एक्टर