Crakk Box Office Collection Day 4: विद्युत जामवाल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ने थिएटर्स में अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म 23 फरवरी को यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के साथ पर्दे पर आई थी. दोनों फिल्में हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही हैं लेकिन चौथे दिन 'क्रैक' की परफॉर्मेंस डाउन होती दिख रही है. ऐसा लग रहा है जैसे 'आर्टिकल 370' के साथ क्लैश के चलते विद्युत जामवाल की फिल्म पर काफी असर हो रहा है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'क्रैक' ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म ने 2.3 करोड़ की कमाई की. हालांकि मंडे को फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की गई. चौथे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'क्रैक' अब तक 1 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. 






'आर्टिकल 370' से पिछड़ी 'क्रैक'
'क्रैक' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों का कुल कलेक्शन 9.70 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि कारोबार के मामले में 'क्रैक' यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' से काफी पीछे चल रही है. 'आर्टिकल 370' ने चौथे दिन अब तक 3.25 करोड़ कमा लिए हैं और फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 26.15 करोड़ रुपए हो गया है जो कि 'क्रैक' से काफी कम है.


फिल्म की स्टारकास्ट
'क्रैक' एक्शन हीरो फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. 'क्रैक' में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्शन अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने इस वजह से खुद को कर लिया था कोठरी में बंद, वीर सावरकर की डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया खुलासा