सोशल मीडिया पर आई ‘अशोका मेकअप ट्रेंड’ की बाढ़, इस झरने पर शूट हुआ था करीना कपूर का मशहूर गाना ‘सन सनाननन’
Ashoka Makeup Trend: सोशल मीडिया पर अशोका मेकअप ट्रेंड की बाढ़ आई है. इसकी रील्स विदेश में भी बन रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग कहां हुई थी. नहीं, तो इस आर्टिकल में पढ़िए.
Ashoka Makeup Trend: करीना कपूर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. करीना एक ट्रेंडसेटर हैं. उनका स्टाइल, फैशन, मेकअप सभी कुछ फैंस बहुत पसंद करते हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण अशोका मेकअप ट्रेंड है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फिल्म को रिलीज हुए भले ही 20 साल हो चुके हों, लेकिन अशोका का गाना ‘सन सनाननन’ गाना एकबार फिर से इन्फ्लुएंसर्स के सिर चढ़ गया है और वह इसपर रील्स बना रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग कहां हुई है. चलिए आपको बताते हैं.
जमकर वायरल हो रहा अशोका मेकअप ट्रेंड
शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका खूब सुर्खियों में रही थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन उन दिनों इस फिल्म का गाना सन सनाननन जमकर वायरल हुआ था और लोग पसंद करते थे. फिल्म में करीना कपूर का लुक और मेकअप भी खूब पसंद किया गया था. अब एकबार फिर से सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो रहा है और इसको लेकर जमकर रील्स बन रही है.
विदेश में भी आई अशोका मेकअप ट्रेंड की बाढ़
देश ही नहीं विदेश में भी अशोका फिल्म का यह गाना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच चर्चा में हैं. वह भी अशोका मेकअप ट्रेंड को फॉलो करते हुए इसी गाने पर रील्स बना रहे हैं. इन्फ्लुएंसर्स तरह-तरह के मेकअप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लगभग हर प्लेटफॉर्म पर इसी वीडियो का ट्रेंड दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
कहां हुई थी सन सनाननन गाने की शूटिंग
अशोका फिल्म में करीना कपूर को एक झरने पर इस गाने को गाते हुए दिखाया गया है. अब यह गाना न तो मुंबई में किसी इनडोर में शूट हुआ और न ही यह वीएफएक्स का कमाल है. सन सनाननन गाने की शूटिंग जिस स्पॉट पर हुई है वह टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुका है और इसे अशोका वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है. अशोका के गाने की शूटिंग महाराष्ट्र के कसारा घाट के पास स्थित विहीगांव झरने पर हुई थी. शूटिंग के बाद यहां के लोग इसे अशोका झरने के नाम से जानते हैं.
120 मीटर की ऊंचाई से बहता है झरना
कसारा घाट से यह झरना तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वन विभाग इस जगह की देखभाल करता है. यह झरना लगभग 120 मीटर की ऊंचाई से नीचे तालाब में गिरता है. इतना ऊंचा होने की वजह से इसका पानी एकदम दूधिया सफेद होता है. वैसे तो यह झरना हमेशा बहता है, लेकिन मानसून के वक्त आसपास हरियाली होने की वजह से इसकी सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: गुस्से में फूफासा की कॉलर पकड़ेगा अरमान, लेटेस्ट एपिसोड में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट