Kshitij Kankaria On Ranveer Singh Photoshoot: हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत के दमदार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. रणवीर के बिना कपड़ों वाला ये फोटोशूट विवादों में घिर गया है, जिसकी वजह से एक्टर की आलोचना भी की जा रही है. इस बीच रणवीर सिंह के इस विवादित फोटोशूट की तस्वीरों के लीक न होने की वजह से क्रिएटिव डायरेक्टर क्षितिज कांकरिया (Kshitij Kankaria) ने ये काम किया था. जिसकी जानकारी खुद क्षितिज ने दी है.
रणवीर सिंह के फोटोशूट के लीक होने का था डर
गौरतलब है कि ब्रूट इंडिया को हाल ही में दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह के इस फोटोशूट के पीछे की कहानी को क्रिएटिव डायरेक्टर क्षितिज कांकरिया ने खुलकर बताया है. क्षितिज के मुताबिक- ''जब रणवीर सिंह का ये फोटोशूट हुआ तो उसके बाद हमारी पूरी टीम को इस बात को डर था कि कहीं गलती से भी रणवीर के ये तस्वीरें लीक न हो जाएं. जिसकी वजह से हमने न तो ई-मेल और न सोशल मीडिया का सहारा लिया, बल्कि एक पेन ड्राइव के माध्यम से बड़े ही गुप्त तरीके से रणवीर सिंह के इस फोटोशूट की तस्वीरों को प्रिटिंग लैब पहुंचाया गया था. इतना ही नहीं बाद में तस्वीरों का काम पूरा होते ही इस फोटोशूट को लैब से भी डिलीट कर दिया गया था.''
मुश्किल में फंस गए हैं रणवीर सिंह
दरअसल पेपर मैगजीन के लिए कराए गए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के इस फोटोशूट का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवादित फोटोशूट की वजह से मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए से केस दर्ज कराया गया है. इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में रणवीर के इस फोटोशूट (Ranveer Singh Photoshoot) का जमकर विरोध भी किया जा रहा है.
Mahima Singh की खूबसूरती पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस ने खूब गिराई बिजली
विवादों में घिरीं Ratna Pathak Shah, करवा चौथ को अंधविश्वास बताकर महिलाओं का उड़ाया मजाक